अरुण यादव की ‘कोयला यात्रा’ की चेतावनी, शिवराज से भी जुड़ने का आग्रह
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने आज कहा कि केंद्र सरकार मध्यप्रदेश को उसके हिस्से का कोयला दे, नहीं तो कांग्रेस उसी तरह ‘कोयला यात्रा’ निकालेगी, जिस तरह पूर्ववर्ती केंद्र सरकार के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकाल चुके हैं।
श्री यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से आग्रह किया कि वे भी इस यात्रा का हिस्सा बनें।
मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री यादव ने ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि मध्यप्रदेश को उसके हिस्से का कोयला दिया जाए, नहीं तो कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए अपने हिस्से का कोयला लेकर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपीए सरकार के दौरान ‘कोयला यात्रा’ निकाली थी, उसी तरह अब भी वे कोयला यात्रा निकालें, अन्यथा कांग्रेस पार्टी ‘कोयला यात्रा’ निकालकर अपने हिस्से का कोयला लेगी।
उन्होंने श्री चौहान से आग्रह किया कि वे भी इसमें साथ रहें।
उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश के पास कोयले के भंडार भरे हुए हैं, एक तरफ तो सरकार कहती है कि कोयले की कमी नहीं है दूसरी तरफ कोयला आयात करके बिजली महंगी करने का प्लान बना लिया है।