आरिफ और विजयन ने मई दिवस पर कामकाजी वर्ग को दी बधाई
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को राज्य के कामकाजी वर्ग को मई दिवस की बधाई दी।
श्री खान ने एक संदेश में कहा, “मैं केरल के कामकाजी लोगों को अपना कौशल बढ़ाने और सद्भाव एवं एकता के माध्यम से अपने अधिकारों और गरिमा की रक्षा करने में अधिक सफलता हासिल करने की कामना करता हूं। मैं केरल के कामकाजी लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जिनके काम और परिश्रम ने हमारे देश और दुनिया की प्रगति में योगदान दिया है।”
श्री विजयन ने कहा, “मई दिवस श्रमिकों की एकजुटता का उत्सव है। यह हमें सभी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने तथा भाईचारे और स्वतंत्रता की दुनिया बनाने के लिए प्रेरित करता है। दुनिया भर के कामकाजी लोगों को सलाम। मई दिवस की शुभकामनाएं!”
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा सीटू, इंटक और बीएमएस सहित विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने भी मई दिवस की बधाई दी।