‘काली’ पोस्टर विवाद के बीच वायरल हुआ अनुपम खेर का ट्वीट
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने इस लेटेस्ट ट्वीट में अनुपम खेर ने माँ काली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘शिमला में एक बहुत ही प्रसिद्ध मां काली का मंदिर है- काली बाड़ी। बचपन में कई बार मैं वहां जाता था। बूंदी के प्रसाद और मीठे चरणामृत के लिए। मंदिर के बाहर एक साधु/फ़क़ीर टाइप बार-बार दोहराता था.. “जय मां कलकत्ते वाली… तेरा श्राप ना जाये ख़ाली..” आजकल उस साधु और मंदिर की बहुत याद आ रही है!’
अनुपम खेर का यह ट्वीट उस समय सामने आया है जब डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फिल्म ‘काली’ के पोस्टर का विवाद गरमाया हुआ है। बॉलीवुड से लेकर सियासी गलियारों तक हर कोई इस मुद्दे पर राय रख रहा है। ऐसे में अनुपम खेर का ट्वीट सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि अनुपम खेर ने बिना नाम लिए लीना और उनकी फिल्म की ओर इशारा करते हुए महुआ मोइत्रा पर निशाना साध रहे हैं।