24 November, 2024 (Sunday)

Ambedkar University Agra: विश्वविद्यालय के तीन छात्र नेताओं को किया चिन्हित, विभागों में काम कराते दिखे तो होगी कार्यवाही

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में विभागों में जाकर काम कराने वाले छात्र नेताओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है। प्रोक्टोरियल बोर्ड ने विभागाध्यक्षों को तीन छात्र नेताओं के नाम दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि अगर यह विभागों में दिखाई दिए तो इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रोक्टोरियल बोर्ड के गठन के समय खंदारी और पालीवाल पार्क परिसर में बेवजह घूमने वाले छात्रों और छात्र नेताओं पर अंकुश लगाने के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। तय किया गया था कि बिना आईकार्ड के छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अस्थायी आईकार्ड का प्रारूप भी तैयार किया जाना था। द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों को अपने आईकार्ड लेकर आने के निर्देश दिए गए थे। इसी दौरान कुछ छात्र नेताओं को भी चिन्हित किया गया था, उन्हें भी चेतावनी दी गई थी। इसके बाद भी छात्र नेताओं का विभागों में आवागमन जारी रहा।चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोक्टर डा. अखिलेश सक्सेना और डा. मनोज राठौर ने पालीवाल पार्क परिसर का भ्रमण किया।तीन छात्र नेताओं का चिन्हित किया गया है। इनमें समाजवादी छात्र सभा के राजन ठाकुर, रवि यादव और एनएसयूआई के अंकुश गौतम हैं। राजन केएमआई, रवि और अंकुश लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं। दोनों पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्षों को सूचना दे दी गई है। चेतावनी भी दी गई है कि अगर यह तीनों किसी विभाग में काम कराते देखे गए तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *