Ambedkar University Agra: मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए नहीं हो रही कार्रवाई?
डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अंकतालिका जलाने के मामले में कर्मचारी किसके कहने पर अंकतालिकाएं जला रहा था?कौन है मास्टरमाइंड? इन सवालों के जवाबों के लिए ही कार्रवाई रूकी हुई है। जांच कमेटी ने जांच रिपोर्ट भी जमा कर दी है। कुलपति ने कुलसचिव को जांच रिपोर्ट कार्यवाही की आख्या तैयार करने के लिए दे दी है, दो दिन बीत चुके हैं, पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। कुलसचिव कर्मचारी के माध्यम से मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाहते हैं।
विगत 12 दिसंबर को इतिहास विभाग के पीछे क र्मचारी वीरेश कुमार को अंकतालिकाएं जलाते हुए पकड़ा गया था। जांच कमेटी का गठन हुआ। बयान लिए गए, जांच की गई, साक्ष्य जुटाए गए, साक्ष्यों की वीडियोग्राफी कराई गई, कर्मचारी से लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया। लैपटाप और हार्ड डिस्क भी खंगाले गए।12 दिसंबर के बाद शुरू हुई जांच की रिपोर्ट कमेटी ने 28 दिसंबर को कुलपति को सौंपी।इस बीच कर्मचारी ने पूछताछ के दौरान अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। रिपोर्ट मिलने के बाद कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने जांच रिपोर्ट और साक्ष्य कुलसचिव डा. अंजनि कुमार मिश्रा के सुपुर्दगी में दे दिए। कुलसचिव को रिपोर्ट पढ़कर कार्यवाही की संस्तुति के आख्या तैयार करनी थी, पर दो दिन बाद भी कुछ नहीं हुआ है। हालांकि इस बारे में कुलसचिव का कहना है कि वे रिपोर्ट का अध्ययन कर कार्यवाही की संस्तुति के लिए आख्या तैयार करेंगे।कर्मचारी के साथ वे मुख्य आरोपी तक भी पहुंचना चाहते हैं क्योंकि अकेला कर्मचारी दोषी नहीं है।