24 November, 2024 (Sunday)

Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए अच्छी खबर, अब एक ही दिन में डिलीवर होंगे हफ्ते भर के सारे प्रोडक्ट्स

Amazon ने अपने प्राइम मेंबर्स के लिए एक डिलीवरी से जुड़ा एक नया अपडेट जारी किया है| जिसका नाम Amazon Day Delivery रखा गया है| अब प्राइम मेंबर्स अपने ऑर्डर की डिलीवरी के लिए पूरे हफ्ते में एक दिन चुन सकते हैं। ये ऑप्शन प्राइम मेंबर्स (Amazon Prime Members) के लिए अमेजन की रेगुलर डिलीवरी सर्विस के साथ फ्री में उपलब्ध होगा| Amazon डे डिलीवरी कंपनी के शिपमेंट ज़ीरो प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अमेज़ॅन शिपमेंट्स के जरिए कार्बन एमिशन को कम करना है|

Amazon Day Delivery का ऐसे करें इस्तेमाल

कंपनी के बयान के मुताबिक, ये नया ऑप्शन प्राइम मेंबर्स को हफ्ते का एक दिन चुनने की अनुमति देता है जब वे अपने ऑर्डर डिलीवर करना चाहते हैं। हफ्ते भर में रखे गए सभी ऑर्डर उस विशेष दिन पर डिलीवर किए जा सकते हैं। Amazon डे डिलीवरी नियमित प्राइम डिलीवरी ऑप्शन के साथ चेकआउट के समय उपलब्ध होगी।इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए, मुफ्त प्राइम डिलीवरी ऑप्शन का चयन करने के बजाय अमेज़ॅन प्राइम मेंबर्स को चेकआउट के लिए जाना होगा और अमेज़ॅन डे डिलीवरी ऑप्शन को चुनना होगा|

दो दिन पहले तक कर सकते है आइटम ऑर्डर

FAQ पेज के मुताबिक, अमेज़ॅन डे डिलीवरी ऑप्शन केवल चेकआउट के समय मौजूद होगा| ज्यादातर आइटम जो प्राइम डिलीवरी के लिए योग्य हैं और अमेज़न की ओर से शिप किए जाते हैं, उन्हें अमेज़न डे डिलीवरी ऑप्शन के साथ ऑर्डर किया जा सकता है। साथ ही, ग्राहक Amazon Day डिलीवरी से दो दिन पहले तक अधिकांश आइटम ऑर्डर कर सकते हैं। Amazon का कहना है कि इससे डिलीवरी अधिकारियों की ट्रेवल करने की संख्या कम हो जाएगी और इस प्रकार Carbon Emissions कम हो जाएगा।

अमेजन पे लेटर को मिला अच्छा रिस्पांस

अमेजन की पे लेटर सर्विस को भारत में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा हैं| कंपनी ने बताया कि उसकी पे लेटर सेवा को भारत में दो मिलियन से अधिक साइन-अप मिले हैं| अमेजन ने पिछले साल अप्रैल में महामारी के बीच इस सर्विस को लॉन्च किया था| पे लेटर भारत में यूजर्स को को जरूरी और महंगी वस्तुओं को आसान किस्तों में खरीदने का विकल्प देता है| जिसे यूजर्स या तो ईएमआई के ज़रिए या फिर खरीदी के अगले महीने एक साथ पैसा चुकाकर अपनी पसंदीदा शॉपिंग कर सकते है| ई-कॉमर्स कंपनी बताती है कि अमेज़ॅन पे लेटर एक भुगतान विधि है जहां बैंक और वित्तीय संस्थान आसान डिजिटल साइन-अप प्रक्रिया के साथ ग्राहकों को तत्काल क्रेडिट लाइन प्रदान करते हैं| अमेज़ॅन ने कहा कि सेवा ने 99.9 प्रतिशत भुगतान सफलता दर के साथ 10 मिलियन से अधिक लेनदेन दर्ज किए हैं।

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *