Netflix, Disney+Hotstar सब Free! सिर्फ एक रिचार्ज में मिल रहा 300GB डेटा व अनलिमिटेड कॉल
नई दिल्ली। देश की बड़ी कंपनी में गिने जाने वाली Reliance Jio अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती रहती है। जियो कंपनी के पास प्रीपेड प्लान के अलावा कई पोस्टपेड प्लान भी हैं, जिनमें बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही ग्राहकों को खूब फायदे दिए जा रहे हैं। आज हम आपको जियो के कुछ चुनिंदा पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनमें नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी जैसे OTT को का मुफ्त में सब्स्क्रिप्शन भी मिल रहा है। तो आईये जानते हैं जानें इन प्लान्स के बारे में सबकुछ…
Reliance Jio का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 75 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहकों को 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है। इस प्लान में 200 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी ग्राहकों को फ्री मिलता है।
Reliance Jio का 1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो के 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लस प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में 300 GB डेटा ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पेमेंट करना होता है। इसके अलावा इस प्लान में 500 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही रोजाना 100 SMS की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
सबसे खास बात है कि जियो के 1,499 रुपये वाले प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार, जियो टीवी और जियो न्यूज जैसे ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी ग्राहकों को मुफ्त में मिलता है।