01 November, 2024 (Friday)

लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों के लिए असलहे का किया था इंतजाम, पूछताछ में और क्या बताया मददगारों ने?

अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के संदिग्ध आतंकियों मुशीर और मिनहाज से मिली जानकारी के बाद एटीएस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। इनमें से दो लोगों ने बताया कि उन्होंने मुशीर और मिनहाज के लिए असलहों का इंतजाम किया था। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद टेरर मॉड्यूल का खुलासा होगा।

एटीएस ने मदेयगंज स्थित तारनशाह निवासी मो. मुस्तकीम और न्यू हैदरगंज निवासी मो. मुईद को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके अलावा एटीएस ने रिक्शा चालक शकील को भी गिरफ्तार किया था।

संदिग्ध आतंकियों के लिए कराया असलहे का इंतजाम
जानकारी के मुताबिक, मुस्तकीम मूलत: मुजफ्फरनगर के मांडी का रहने वाला है। आरोप है कि मुस्तकीम और मुईद ने ही दोनों संदिग्ध आतंकियों के लिए असलहे का इंतजाम करवाया था। एटीएस ने दुबग्गा और मड़ियांव से अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद के दो सक्रिय सदस्यों मुशीर और मिनहाज को गिरफ्तार किया था।

इनके पास से कुकर बम के साथ असलहे और विस्फोटक भी मिले थे। एटीएस ने मंगलवार को दोनों को कस्टडी रिमांड पर लिया था। एटीएस मुख्यालय में एटीएस के साथ एनआईए और केंद्रीय खुफिया एजेंसी की टीमें इन दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही थीं।

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि मो. मुस्तकीम लगातार संदिग्ध आंतिकयों मुशीर और मिनहाज के संपर्क में था। उसे पूरी साजिश की जानकारी थी और वह दोनों का सक्रिय सहयोगी है। एडीजी ने बताया कि मो. मुईद ने मुस्तकीम के जरिए मुशीर और मिनहाज को असलहे दिलाने में मदद की थी। ई-रिक्शा चालक शकील ने दोनों संदिग्ध आतंकियों के लिए असलहे का इंतजाम किया था। साथ ही वह हर मामले में दोनों की मदद करता रहा है।

कोर्ट में पेश कर लेंगे रिमांड

एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी। सूत्रों की मानें तो शकील से पूछताछ के बाद अंसार गजवातुल हिंद के इस मॉड्यूल के कनेक्शन का भी पर्दाफाश होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *