एलन मस्क का नया फरमान, सिर्फ वेरिफाईड अकाउंट से नहीं बल्कि सामान्य यूजर से भी लेंगे पैसा !
एलन मस्क नें जब से ट्विटर की कमान संभाली है. तभी से कई परिवर्तन वो करते नजर आ रहे है. एलोन मस्क ने खुद ट्वीट करके ये कहा है की ब्लू टिक वालों को भुगतान करना होगा. फिलहाल मस्क के ट्वीट में 8 डॉलर प्रतिमाह का पहला प्रस्ताव आया है. उन्होंने कहा की ट्विटर सिर्फ विज्ञापन के बूते नही चल सकता. इसलिए ब्लू टिक यूजर पर चार्ज लगेंगे.
लेकिन एक अखबार में छपी के एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क का कहना है कि न सिर्फ वेरिफाईड अकाउंट को बल्कि जो भी लोग ज्यादे ट्विटर का प्रयोग कर रहा है उसको पैसे देने होंगे. ऐसी खबर सामने आई है कि इसको इंप्लीमेंट करने के लिए एलन मस्क बैठक कर रहे है. रिपोर्ट का कहना है कि ट्विटर यूजर को महीने में कुछ समय के लिए फ्री सेवा मिलेगी लेकिन उसके बाद पैसा देना पड़ेगा.
गौरतलब है ट्विटर की कमान संभालने के बाद से लगातार एलन मस्क नए नए परिवर्तन करते नजर आ रहे हैं.इससे पहले एलन मस्क ने फैसला लिया था कि ट्विटर उन लोगों से भी चार्ज वसूलेगा जो लोग किसी फेमस व्यक्ति या सेलिब्रेटी को पर्सनल मैसेज भेजेंगे. हालांकि ट्विटर ने इसकी कोई पुष्टी नही की है. लेकिन जल्द ही ये बदलाव संभव है कि ये नियम जल्द ही लागू किया जा सकता है.