02 November, 2024 (Saturday)

Akshay Kumar ने एलओसी से सटे गांव के स्कूल को दिए एक करोड़ रुपए, पढ़ें पूरी खबर

अक्षय कुमार ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले से जुड़ी एलओसी के पास के तूलैल गांव के स्कूल की बिल्डिंग के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि दान दी हैंl इस स्कूल का नाम उनके पिता हरि ओम के नाम पर रखा जाएगाl अक्षय कुमार ने आज का दिन बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाया हैl इस अवसर पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैl उन्होंने कई लोगों की सहायता भी की हैl उन्होंने जवानों के साथ काफी समय बितायाl

अक्षय कुमार ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स या बीएसएफ के जवानों के साथ काफी दिलचस्प समय बतायाl वह उनके साथ डांस भी करते नजर आएl अब उन्होंने सीमा पर स्थित एक गांव के स्कूल को एक करोड़ रुपए की राशि देने का निर्णय लिया हैl इसके पहले अक्षय कुमार की एलओसी से कई तस्वीरें सामने आई थीl इसमें वह बीएसएफ के जवानों के साथ डांस करते नजर आए थेl वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ सीमा से सटे गांव में जाते नजर आए थेl वहीं एक अन्य फोटो में वह बीएसएफ के जवानों के साथ फोटो खींचाते नजर आए थेl

अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl इसके अलावा वह कई फिल्मों में आर्मी अफसर की भूमिका भी निभा चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैंl अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी लोगों की जमकर सहायता की हैl उन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए की राशि दान दी थी।

अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl अक्षय कुमार की कई फिल्में जल्द रिलीज होनेवाली हैl इनमें पृथ्वीराज और बच्चन पांडे शामिल हैl

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *