अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे अमित शाह यूपी मे निवेश लाना है, कानून व्यवस्था ठीक करना है तो 300 पार वाली भाजपा की सरकार बनानी होगी कुशीनगर मे पीएन पाठक के पक्ष मे आयोजित चुनावी जनसभा
कुशीनगर। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कुशीनगर मे सपा प्रमुख व पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर खूब शब्द बेदी बाण छोडे। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर अखिलेश यादव के बयान का जिक्र करते हुए कहा- “मोदी जी ने चुटकी में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. अखिलेश ने कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी. शाह ने कहा अरे अखिलेश किसको डराते हो भाई.. हम डरने वालों में से नहीं है.. अनुच्छेद 370 हटा और खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई.”
गृहमंत्री श्री शाह सोमवार को कुशीनगर मे थे। वह कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पीएन पाठक के पक्ष मे आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गृहमंत्री शाह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमलावर दिखे और खूब शब्दबेदी बाण छोडे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में संकटमोचन मंदिर पर हमला करने वाले आतंकवादियों का केस वापस लेना का काम किया था. हाईकोर्ट ने इस आदेश पर स्टे लगा दिया और बम धमाके करने वाले आज भी जेल में हैं।
योगी ने माफियाओं को यूपी से खदेड़ा
अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने चुन-चुनकर माफियाओं को यूपी से खदेड़ा है. आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी, जेल में हैं. इन तीनों ने सपा-बसपा के राज में जनता को प्रताड़ित किया था. इसलिए तीनों को भाजपा सरकार ने जेल में डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 5 चरणों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के बराबर सीटें हासिल कर ली हैं। छठवे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोटिंग करनी है। उन्होंने कहा कि 2014 में पूरे देश और यूपी ने मोदी जी को पीएम बनाया था. यूपी ने 80 में से 73 सीटें भाजपा की झोली में डालकर पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को बहुमत से ज्यादा सीटें जिताई थीं. तभी से भाजपा का ये विजयी अभियान चला है. इस बार आपको विजय का चौका लगाना है। शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उपस्थित भीड से सवालिया अंदाज मे पूछा अगर उत्तर प्रदेश के लोग अखिलेश जी के बहकावे में आकर टीका न लगवाते, तो क्या यहां के लोग कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते? ये कैसे नेता हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को तक बहकाने का काम करते हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में निवेश तभी आ सकता है, जब यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक हो. यूपी के युवाओं को रोजगार तभी मिलेगा, जब यहां निवेश आएगा. अगर यहां निवेश लाना है तो कानून व्यवस्था को ठीक रखना होगा. जिसके लिए 300 पार वाली भाजपा सरकार बनानी होगी।