23 November, 2024 (Saturday)

AIMA releases RMAT 2021: रिसर्च मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, करें डाउनलोड

AIMA releasesd RMAT 2021: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association, AIMA) ने रिसर्च मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (RESEARCH MANAGEMENT APTITUDE TEST, RMAT) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। AIMA ने परीक्षा का प्रवेश पत्र आधिकारिक पोर्टल apps.aima.in पर जारी किया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने RMAT परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे ऑनलाइन आवेदन संख्या, जन्म तिथि और ईमेल आईडी का उपयोग करना होगा। इसके बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि कार्ड पर मौजूद उम्मीदवारों के नाम

आवेदन संख्या, उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर, परीक्षा के दिन निर्देश सहित अन्य डिटेल्स को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरूप सेंटर पर पहुंचे।

AIMA released RMAT 2021: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

रिसर्च मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट परीक्षा 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आईएमए की आधिकारिक वेबसाइट /apps.aima.inपर जाएं। इसके बाद अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन दर्ज करना होगा। इसके बाद नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी एंटर करनी होगी। इसके बाद सबमिट टैब पर क्लिक करें। इसके बाद RMAT 2021 एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट लेकर रख लें। भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बता दें कि AIMA RMAT परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को करेगा। RMAT IBT मोड में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा में कुल समय अवधि 90 मिनट होगी। इसके तहत प्रत्येक प्रश्न दो खंडों से पूछे जाएंगे RMAT IBT मोड मार्किंग स्कीम के अनुसार, कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) हर साल पीएचडी प्रोगाम में प्रवेश के लिए रिसर्च मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (आरएमएटी) आयोजित करता है। AIMA 2021 की परिणाम तिथि अभी घोषित की जानी है। वहीं भर्ती परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *