27 November, 2024 (Wednesday)

Aditi Rao Hydari ने फ़िल्ममेकर की याद में लिखा इमोशनल नोट, 37 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

साल 2020 ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई अहम लोगों को हमसे छीन लिया और यह सिलसिला अभी भी जारी है। 2020 के ख़त्म होने से चंद रोज़ पहले जाने-माने मलयालम फ़िल्ममेकर शानवास नरानीपुज़ा का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन पर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने शोक जताते हुए एक इमोशनल नोट लिखा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शानवास का निधन कोची के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ, जहां उन्हें पिछले हफ़्ते कार्डियोजेनिक शॉक के बाद भर्ती करवाया गया था। शानवास अपनी फ़िल्म गांधीराजन की शूटिंग कर रहे थे। बुधवार को उनका निधन हो गया।  शानवाज़ सिर्फ़ 37 साल के थे।

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके लिखा- अपनी कहानियों की तरह ही वो दयालु और संवेदनशील थे। शानवास सर ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। मुझे उम्मीद है कि आपकी सूफ़ियाना रूह को वैसी ही ख़ूबसूरत जगह मिलेगी, जो आपने हमारे लिए सूफ़ियम सुजातायम में बनायी थी। बहुत जल्दी चले गये। परिवार के लिए मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं। सूफ़ियम सुजातायम अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।

अदिति ने फ़िल्म में सुजाता नाम का मुख्य किरदार निभाया था। फ़िल्म में जयसूर्या, देव मोहन और सिद्दीक़ी ने अहम किरदार निभाये थे। यह उन पहली सात फ़िल्मों में शामिल है, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थीं। फ़िल्म का लेखन-निर्देशन शानवास ने किया था। इसे विजय बाबू ने प्रोड्यूस किया था। विजय बाबू ने इंस्टाग्राम पर लिखा- हमने तुम्हारे लिए बेस्ट करने की कोशिश की शानू। बहुत प्यार।

साल 2020 में कई फ़िल्म सेलेब्रिटीज़ ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर, इरफ़ान ख़ान, एसपी बालासुब्रमण्यम, सरोज ख़ान, सौमित्र चटर्जी जैसी शानदार फ़िल्मी हस्तियों को यह साल अपने साथ ले गया।कई टीवी कलाकारों की जीवन यात्रा भी इस साल अलग-अलग कारणों से पूरी हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *