Aditi Rao Hydari और Siddharth की हो गई शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. खबर है कि उन्होंने गुरुवार को साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर लिया है. अभी तक दोनों की तरफ से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई.
बता दें कि अब दोनों की शादी कन्फर्म हो गई है. अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) जल्द ही संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ (Heeramandi) में नजर आने वाली हैं. 27 मार्च को सीरीज के लिए एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था. जहां एक्ट्रेस की शादी की खबर पर मुहर लग गई.
कन्फर्म हुई अदिति-सिद्धार्थ की शादी
‘हीरामंडी’ (Heeramandi) की रिलीज डेट का एलान करने के लिए मुंबई में समारोह का आयोजन किया गया. जहां सीरीज की पूरी कास्ट पहुंचीं, लेकिन अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) गायब रहीं, जबकि वो ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) का एक अहम हिस्सा हैं. ऐसे में इवेंट के होस्ट सचिन कुंभार ने अदिति राव हैदरी की अनुपस्थिति का जिक्र किया. एक रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान ने बताया कि गुरुवार को एक्ट्रेस की शादी है, इसलिए वो इवेंट में शामिल नहीं हुई.
एक-दूजे के हुए अदिति और सिद्धार्थ
‘हीरामंडी’ (Heeramandi) के इवेंट में होस्ट ने कहा कि “अदिति ‘हीरामंडी’ के अहम हिस्सों में से एक हैं और वो आज यहां नहीं है, और इसका एक कारण ये है कि उनकी आज शादी है.” इसके साथ ही ‘हीरामंडी’ के इवेंट में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) की शादी की खबर कन्फर्म हो गई. रिपोर्ट्स की मानें, तो कपल ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुरम में श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की है.
अदिति-सिद्धार्थ की लव स्टोरी
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने से लेकर साथ में इवेंट अटेंड करने तक दोनों अक्सर साथ नजर आते थे. हालांकि, रिश्ते को लेकर अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) ने कभी बात नहीं की. रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों को 2021 में अपनी फिल्म ‘महा समुंद्रम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हुआ था.