05 April, 2025 (Saturday)

‘आदिपुरुष’ के बजरंग बली को देख भावुक हुए यूजर्स, हनुमान जयंती पर ऐसे ट्वीट के संग शेयर हो रहा पोस्टर

हनुमान जयंती के मौके पर आज सुबह फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने देवदत्त नागे अभिनीत श्री बजरंग बली के लुक वाले पोस्टर को जारी किया। यह पोस्टर हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रभु श्री राम के गुणों के प्रति उनके समर्थन, शक्ति और दृढ़ता के लिए समर्पित है। पोस्टर रिलीज होने के बाद नेटिजन्स सोशल मीडिया के जरिए  ‘आदिपुरुष’ के इस नए पोस्टर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

ऐसे ट्वीट आए सामने 

इस पोस्टर की तारीफ करते हुए लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। पोस्टर क्योंकि श्री बजरंग बली की महिमा और भव्यता को प्रदर्शित करता है, इसलिए लोग आज हनुमान जयंती के मौके पर इसे चौपाइयों और श्लोक के साथ शेयर कर रहे हैं। साथ ही कमैंट्स के ज़रिए फैंस अपनी ख़ुशी को ज़ाहिर कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सुबह सूर्योदय के समय रिलीज हुआ पोस्टर 

आपको बता दें कि गुरुवार को सूर्योदय के समय ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने देवदत्त नागे अभिनित श्री बजरंग बली के पोस्टर का अनावरण किया, जिन्हें शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा का प्रतीक माना जाता है। प्रभु श्री राम के साथी, पालक और भक्त को कोटि-कोटि नमन, टीम ने इस पवित्र अनावरण के साथ हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। ‘हनुमान चालीसा’ के प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों में से एक “विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।” दिव्य छवि प्रभास द्वारा निभाए गए राघव के गुणों के प्रति श्री बजरंग बली के समर्पण को स्मरण करवाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *