22 May, 2025 (Thursday)

ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह जान आपको भी होगी हैरानी

ईरान की सबसे फेमस अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती को तेहरान में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीदूस्ती ने मृत्यृ दंड पाने वाले व्यक्ति का सपोर्ट किया था। साथ ही इस सजा की अलोचना की थी।अभिनेत्री तारानेह अलीदूस्ती ने पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उसने हिजाब नहीं पहना हुआ था और इस दौरान उन्होंने एक पत्र पढ़ा जिसमें उन्होंने महिला, जीवन, स्वतंत्रता को लेकर बात थी।

बिना हिजाब वाली तारानेह अलीदूस्ती की तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया। अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री ने कहा था, उसका नाम मोहसिन शेकरी है। हर अंतरराष्ट्रीय संगठन जो इस खूनखराबे को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है वह मानवता का अपमान कर रहा है। अलीदूस्ती की गिरफ्तारी की खबर फिल्म निर्देशक सामिया मिरशम्सी ने दी थी।

तारानेह अलीदूस्ती ने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते हैं। विशेष रूप से ‘द सेल्समैन’,जिसमें उन्होंने अभिनय किया था। 2016 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का ऑस्कर जीता।अलीदूस्ती को इस पीढ़ी का सबसे प्रभावशाली ईरानी एक्टर्स में से एक माना जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *