आरोपित सूरज ने छात्रा को चार घंटे तक रखा था होटल में, ई-रिक्शा चालक पुलिस हिरासत में
मेरठ में दरिंदगी का शिकार हुई छात्रा की मौत के बाद पुलिस की जांच में तेजी दिखने लगी है। दो दिनों से ई-रिक्शा चालक को ढूंढने के बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि सूरज ने युवती को एक होटल में चार घंटे तक रखा था। छात्रा की मौत के बाद स्वजन भी बिखर गए हैं। पिता का कहना है कि बेटी को न्याय दिलाकर ही रहेंगे।
तबीयत थी खराब
शेरगढ़ी के रहने वाले ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि ई-रिक्शा चालक ने बताया कि तेजगढ़ी के पास बंगाल स्वीट्स के सामने से सूरज के साथ छात्रा सवार हुई थी। उस समय भी छात्रा की तबीयत खराब थी। सूरज ने अपने एक साथी के मोबाइल से छात्रा के पड़ोस में रहने वाले युवकों को फोन किया था।
पूछताछ में यह बात सामने आई
ई-रिक्शा जैसे ही छात्रा के घर के करीब पहुंचा सूरज ई-रिक्शा से नीचे उतर गया था। तभी छात्रा के पड़ोस में रहने वाले दोनों युवक छात्रा को साथ लेकर गए। पूछताछ में सामने आया कि कालेज से निकलने के बाद सूरज छात्रा को अपने साथ एक होटल में ले गया था। पुलिस ने होटल में भी छानबीन शुरू कर कुछ रिकार्ड को कब्जे में ले लिया है। सवाल खड़ा हो रहा है कि छात्रा के शरीर में जहर कैसे पहुंचा? सूरज छात्रा को मारने के उद्देश्य से जहर क्यों खिलाएंगा।