यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, बस और डीसीएम ट्रक के बीच टक्कर से 6 लोगों की मौत, 21 घायल



लखनऊ: यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है। लुधियाना से रायबरेली जा रही एक बस और डीसीएम ट्रक के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और 21 लोग घायल हो गए हैं। 19 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिस समय ये हादसा हुआ, बस में 45-50 यात्री मौजूद थे। मामले की जांच जारी है। इस बात की जानकारी एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने दी है।