01 November, 2024 (Friday)

Aadhaar Card में डिजिटल सिग्नेचर का सत्यापन है बेहद आसान, जानें क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने जैसे कार्यों के लिए Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है। इस कार्ड का इस्तेमाल और भी कई तरह की जरूरतों के लिए किया जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण  (UIDAI) आधार कार्ड रखने वाले हर व्यक्ति को डिजिटल कॉपी रखने की इजाजत देता है। आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी हार्ड कॉपी की तरह ही मान्य होती है।

UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करने के बाद आप पासवर्ड के साथ अपने फाइल को खोलते हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके डिजिटल आधार कार्ड पर हस्ताक्षर है या नहीं तो आपको आधार कार्ड में दर्ज विवरण में वैलिडिटी स्पेस को देखना होगा। अगर इस पर ”?” का साइन है तो इसका मतलब है कि आपके डिजिटल आधार कार्ड को मैनुअल तरीके से वैलिडेट करना होगा।  

आइए जानते हैं कि e-Aadhaar की प्रति पर डिजिटल सिग्नेचर कैसे ऐड किया जा सकता हैः

1. पासवर्ड के जरिए आधार कार्ड की पीडीएफ कॉपी को खोलिए।

2. पीडीएफ फाइल खुलने के बाद “Validity Unknown” आइकन को ढूंढिए।

3. इस आइकन पर राइट क्लिक कीजिए और “Validate Signature” पर क्लिक कीजिए।

4. इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा। यहां “Signature Properties” पर क्लिक कीजिए।

5. अब ‘Show Certificate’ पर क्लिक कीजिए।

6. आपको यहां यह चेक करना है कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी “NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics centre” है या नहीं। इस पर मार्क करने के साथ “Trust” टैब पर क्लिक कीजिए और इसके बाद “Add to Trusted Identities” के विकल्प को चुनिए।

7. इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर “OK” रिप्लाई कीजिए।

8. अब ‘यूज द सर्टिफिकेट्स एज ए ट्रस्टेड रूट’ फील्ड पर टिक कीजिए एवं ‘OK’ पर दो बार क्लिक कीजिए।

9. इसके बाद वैलिडेशन को पूरा करने के लिए  “Validate Signature” पर क्लिक कीजिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *