02 November, 2024 (Saturday)

Coronavirus In India : भारत में 24 घंटों में कोरोना के 31,522 नए मामले, लगातार घट रहे एक्टिव केस

भारत में कोरोन वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ गई है। बीते 24 घंटों में सिर्फ 31,522 नए मामले सामने आए हैं और 412 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के कारण देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्‍या घट रही है। बीते 24 घंटों में 37,725 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रिमत लोगों का आंकड़ा 97,67,372 पहुंच गया है, लेकिन अच्‍छी बात यह है कि अब तक 92,53,306 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में देश में सक्रिय मामले सिर्फ 3,72,293 रह गए हैं। दरअसल, भारत में कोरोना जांच की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। लगभग प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा सैंपल टेस्‍ट हो रही है। इससे तेजी से संक्रमितों की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि भारत में कोरोना से रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। देश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 94.73 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, संक्रमितों में एक्टिव मरीज़ 3.81 फीसद हैं। मृत्‍यु दर भी सिर्फ 1.45 प्रतिशत है। कई विकसित देशों में इससे कहीं ज्‍यादा मृत्‍यु दर इन दिनों देखने को मिल रही है। भारत में पॉजिटिविटी रेट भी 3.41 प्रतिशत है। अमेरिका के भारत ही ऐसा देश है, जिसने अब तक सबसे ज्‍यादा कोरोना वायरस टेस्‍ट किए हैं।

सिर्फ बीते 24 घंटों की बात करें, तो 9,22,959 सैंपल टेस्‍ट हुए हैं। वहीं, अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 15,07,59,726 सैंपल टेस्‍ट किए जा चुके हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *