24 November, 2024 (Sunday)

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे नवनियुक्त नलकूप चालकों के चेहरे

श्रावस्ती। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 3209 नवनियुक्त नलकूप चालकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से नियुक्त प्रमाण पत्र वितरित किया । जनपद श्रावस्ती में भी 09 नवनियुक्त नलकूप चालकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा  नियुक्त पत्र सौंपा गया। नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्त प्रमाण पत्र  देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में नलकूप चालकों नियुक्ति पत्र देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  इसी क्रम में बुधवार  कों एन आई सी में 09 नवनियुक्त नलकूप चालकों को जिले के विधायक रामफेरन पांडे एवं जिलाधिकारी टी0 के0 शिबु ने नियुक्त पत्र प्रदान किया।

एन0आई0सी0 में विधायक एवं जिलाधिकारी ने नवनियुक्त नलकूप  चालक क्रमशः प्रमोद कुमार विशवकर्मा ,अंकुर प्रसाद, राजीव रंजन शर्मा ,संजय कुमार यादव ,राजेश प्रकाश , दीपक कुमार , दुर्गेश सिंह प्रशांत कुमार सिंह ,प्रवीण कुमार तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र देने के दौरान माननीय विधायक राम फेरन पांडे ने कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज लखनऊ में नवनियुक्त  नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है इसी क्रम में आज जिले में भी नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है नवनियुक्त नलकूप चालक सीधे किसान भाइयों के खेतों में सिंचाई सुविधा मुहैया कराने  से जुड़े हैं इसलिए नलकूप चालकों का दायित्व बनता है कि वह अपने अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रखकर समय से किसान भाइयों के खेतों के सिंचाई हेतु पानी मुहैया कराएं और यह भी ध्यान रखें की पानी का दुरुपयोग किसी भी रूप में न होने पावे किसानों के खेतों को समय से पानी मिलेगा तो निश्चित ही वे अनाज उत्पादन भी बेहतर करेंगे और इससे उनकी आमदनी  मैं भी इजाफा होगा। और  उनके चेहरों पर खुशहाली  आएगी।
जिलाधिकारी टी के शिबू ने कहा  भारत वर्ष कृषि प्रधान देश है यहां का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही देश एवं प्रदेश तथा हमारा समाज खुशहाल होगा  नवनियुक्त नलकूप चालकों का   दायित्व है कि वह अपने अपने तैनाती  स्थलों पर मौजूद रहकर किसान भाइयों को उनके खेतों में सिंचाई है पानी मुहैया कराएं  ताकि किसान भाई अपने   खेतों में बेहतर अन्न उत्पादन कर अपनी आमदनी और बढ़ा सकें।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता नलकूप खंड नानपारा हरिओम वर्मा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड 6 अजय कुमार एवं विभागीय अभियंता गण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *