जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
श्रावस्ती। उक्त विचार विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने व्यक्त किया। उन्होंने जोर देते हुए कहां कि अब अधिकारियों/कर्मचारियों को दिनचर्या में परिवर्तन लाना होगा और समय से उन्हें दफ्तर भी पहुंचना होगा नहीं तो औचक निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का शुक्रवार को सुबह 10ः00 बजे औचक निरीक्षण किया तोे कई अधिकारी/कर्मचारी नदारद पाये गये जिनसे जवाब तलब करने के साथ ही उनका वेतन ’’नो वर्क-नो पेय’’ के आधार पर बेतन बाधित करने का आदेश दिया। औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रमशः जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह अनुपस्थित मिले। वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश। रामशंकर द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक दिनांक 03-12-2020 को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। आज दिनांक 04-12-2020 को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले, इनका एक प्रार्थनापत्र, जो ड्राइविंग लाइसेंस के लिए वाहन चालन का परीक्षण हेतु 02 घण्टे (पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे) अवकाश से सम्बन्धित है, मिला, जो सक्षम अधिकारी से स्वीकृत होना नही पाया गया। अतः दिनांक 03-12-2020 की अनुपस्थिति एवं दिनांक 04-12-2020 की बिना सक्षम स्तर से अनुमति प्राप्त किए अनुपस्थित होने के विषय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी अनुपस्थित मिले, वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।
लघु सिंचाई विभाग मे सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई अनुपस्थित मिले, वेतन आहरण बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। मदन लाल मौर्य, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित मिले, पंजिका में कोई प्रार्थनापत्र नही पाया गया, नो वर्क-नो पे के सिद्धान्त के आधार पर दिनांक 04-12-2020 का वेतन अदेय किया जाता है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये।3-श्री रामसरन, अमीन आकस्मिक अवकाश पर हैं।4-श्री वसल्लम खां, कनिष्ठ सहायक शासकीय कार्य हेतु गोण्डा गये हैं।
पंचायती राज विभाग नरेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मी आईसी-3 मेें ड्यिूटी पर हैं। कैलाश सिंह, स0क0 चिकित्सा अवकाश पर हैं। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी1-जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती आशा सिंह आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय से बाहर हैं। नरेन्द्र कुमार यादव आकस्मिक अवकाश पर हैं, पंजिका में कोई प्रार्थनापत्र नही मिला। अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश।सुश्री तनु सिंह अर्जित अवकाश पर हैं। आशा राम आईसी-3 कन्ट्रोल रूम की ड्यिूटी पर हैं। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी- अरविन्द स्परूप कुशवाहा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित मिले, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण बाधित किया जाता है। वेद प्रकाश, क0सहा0 बिना किसी सूचना के अनुपस्थित, नो वर्क-नो पे के सिद्धान्त के आधार पर दिनांक 04-12-2020 का वेतन अदेय किया जाता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी, राकेश रमन, आकस्मिक अवकाश पर। प्रशान्त कुमार सिंह दिनांक 01-12-2020 से लगातार अनुपस्थित, कोई प्रार्थनापत्र पंजिका में नही पाया गया, अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण बाधित किया जाता है। सुनील कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित, नो वर्क-नो पे के सिद्धान्त के आधार पर दिनांक 04-12-2020 का वेतन अदेय किया जाता है।
श्रम प्रवर्तन कार्यालय प्रदीप सिंह, सूचना अथवा प्रार्थनापत्र के अनुपस्थित, मानदेय अग्रिम आदेशों तक बाधित।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मोहन त्रिपाठी, बिना किसी सूचना के अनुपस्थित, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरण बाधित किया जाता है।
अल्पसंख्यक कल्याण राकेश रमन, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार पर हैं, आकस्मिक अवकाश पर।
अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार मिश्र, अपर सांख्यिकीय अधिकारी एवं यशवन्त कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कलाकार अर्जित अवकाश पर हैं। अरविन्द उपाध्याय, अपर सांख्यिकीय अधिकारी चिकित्सा अवकाश पर हैं। सत्य प्रकाश चैधरी, चपरासी आकस्मिक अवकाश पर हैं।
जिला विकास कार्यालय सूर्यकान्त ओझा, प्र0अ0 व अभिषेक तिवारी, कनिष्ठ सहायक आकस्मिक अवकाश पर हैं। नौशाद अहमद, ऊर्दू अनुवादक शासकीय कार्य से लखनऊ गये हैं, प्रार्थनापत्र पंजिका में है।
जिला कृषि अधिकारी – आर0पी0 राणा, जिला कृषि अधिकारी आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय से बाहर हैं।श्रीमती रेखा रानी, कनिष्ठ सहायक चिकित्सा अवकाश पर मनीष कुमार शर्मा, कनिष्ठ सहायक चिकित्सा अवकाश पर हैं।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राजू प्रसाद, औषधि निरीक्षक, बहराइच के पास इस जनपद का अतिरिक्त प्रभार है, किन्तु निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उनकी उपस्थिति इस जनपद के कार्यालय में दर्ज नही हो रही है। इस हेतु जिलाधिकारी, बहराइच केा पृथक से पत्राचार कर सम्बन्धित अधिकारी का इस जनपद में दिवस निर्धारित करने का अनुरोध किया जा रहा है। साथ ही अभिहित अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि औषधि निरीक्षक के इस जनपद में आने पर उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कराया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी -जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमती आशा सिंह आकस्मिक अवकाश पर मुख्यालय से बाहर हैं।नरेन्द्र कुमार यादव आकस्मिक अवकाश पर हैं, पंजिका में कोई प्रार्थनापत्र नही मिला। अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश।सुश्री तनु सिंह अर्जित अवकाश पर हैं।श्री आशा राम आईसी-3 कन्ट्रोल रूम की ड्यिूटी पर हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग रमेश सिंह बोट, कनिष्ठ सहायक व रवि कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक निर्धारित वेशभूषा में कार्यालय में उपस्थित नही मिले, स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश। साथ ही अधिशासी अभियन्ता को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश कि उनके द्वारा कर्मचारियों की वेशभूषा पर कोई ध्यान क्यों नही दिया गया।