24 November, 2024 (Sunday)

ऑनलाइन मेले में यनित लाभार्थियों को किया गया लोन का वितरण

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की अध्यक्षता में ऑनलाइन मेले  का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद  में कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एन०आई०सी०  श्रावस्ती में विधायक राम फेरन पान्डेय एव़ जिलाधिकारी टी0के0 शिबु की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जनपद में स्वरोजगार संगम योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्वरोजगार अभियान ,प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद और अन्य जनपद की योजनाओं के ऋण  का वितरण किया गया जिसमें  ओडीओपी टूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थियों में  एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत अब्दुल सलाम पुत्र मो0 शरीफ मुबारक नगर इकौना श्रावस्ती को 02 लाख, फकरुद्दीन पुत्र जुम्मन खा सेमगढा चैराहा इकौना श्रावस्ती को 05 लाख फर्नीचर उद्योग धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत श्री बाबू लाल ग्राम व पो0 सतरही श्रावस्ती एंव श्री साधू राम ग्राम व पो0 सतरही श्रावस्ती को मोची टेªड में टूलकिट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मनीष कुमार पुत्र राजू श्रीवास्तव ग्राम- मोहरानिया पो0 सोनवा श्रावस्ती को रेस्टोरेन्ट के लिए 05 लाख की धनराशि ,मो0 असलम पुत्र मो0 इस्हाक ग्राम व पो0 गिलौला श्रावस्ती को आंयल मिल के लिए 04 लाख की धनराशि का ऋण स्वीकृत किया प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत महेश कुमार ग्राम-रामपुर काटेल पो0 सेमगढा श्रावस्ती। को प्रिन्टिंग प्रेस के लिए 03 लाख की धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया।

आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत सालिक राम यादव चिल्हिरिया मोड सिरसिया श्रावस्ती को सीमेन्ट स्टोर के लिए 01 लाख 90 हजार धनराशि का ऋण स्वीकृत किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किया गया ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  योगानन्द पान्डेय, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अग्रणी बैक प्रवन्धक, अनल कुमार, प्रभारी उपायुक्त उद्योग अरबिन्द कुमार भास्कर, एंव सहायक प्रवन्धक डा0 मनोज कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *