First President Dr. Rajendra Prasad: देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर लखनऊ में बनेगा पार्क व सभागार
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर लखनऊ में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने नमन किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ग्लोब पार्क का नामकरण डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने के साथ ही लखनऊ में उनके नाम पर एक सभागार के निर्माण की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति व संविधान सभा के अध्यक्ष, भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर ग्लोब पार्क, लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हेंं नमन किया। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ग्लोब पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हेंं याद किया। इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, आवास राज्य मंत्री गिरीश यादव, पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार, किशन कुमार लोधी, रमेश तूफानी अधिवक्ता अवधेश बाजपेई, विश्वेश कुमार, डॉ. सरिता, राजीव बाजपेई, शार्दुल तिवारी, जितेंद्र राजपूत समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।
इस मौके पर पूर्व नेता विधान परिषद विंध्यवासिनी कुमार ने ग्लोब पार्क का नाम डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम पर करने की मांग उठाई साथ ही लखनऊ में प्रथम राष्ट्रपति के नाम एक सभागार बनाए जाने की बात रखी। उनकी इस मांग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनको आश्वस्त किया और पूर्व एमएलसी विंध्यवासिनी कुमार से प्रस्ताव भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मांग पर विचार निर्णय भी लिया जाएगा।