शिकायत पत्रों का निस्तारण कर संबंधित को करें सूचितःडीएम बांसी तहसील में डीएम,एसपी की अगुवाई में तहसील समाधान का आयोजन
सिद्धार्थनगर शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे मंगलवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार शिक्षक एमएलसी चुनाव होने के कारण बुधवार को तहसील आयोजन हुआ।
तहसील बांसी में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस में सभी की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा सोशल डिस्टेसिंग के साथ तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस में राजस्व, विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाािधकारी दीपक मीणा तथा उपजिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश द्वारा किया गया। पुलिस विभाग से सम्बन्धित सुनवाई पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी द्वारा किया गया।
डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है।
निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को पर्ची दी जाए तथा शिकायत का निस्तारण करने के पश्चात शिकायतकर्ता से फोन पर निस्तारित की गयी शिकायत के संबध में जानकारी प्राप्त की जाए।
समाधान दिवस में कुल 42 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-29, पुलिस विभाग3, विकास 6, स्वास्थ्य 1, चकबंदी1, पशु पालन 1 तथा अन्य 1 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। प्राप्त प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस दौरान पीडी सन्त कुमार, उपकृषि निदेशक लालबहादुर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा ज्ञान प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभांगी कुलकर्णी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास सहित समस्त थानाध्यक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।