25 November, 2024 (Monday)

मादक पदार्थों के उत्पादन पर रोक लगाने के लिए नेपाल पुलिस गंभीर चोरी छिपे की जा रही गांजे की खेती, नष्ट करने से चरस के उत्पादन में आएगी कमी चन्दा लाल

सिद्धार्थनगर  नेपाल के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की खेती करने वाले तथा मादक पदार्थों की उपज को खेत में ही नष्ट करने का अनूठा अभियान चलाया है। माना जा रहा है कि इससे मादक पदार्थों के उत्पादन व तस्करी पर रोक लगाने में काफी हद तक सफलता मिलेगी।

बुधवार को नेपाल पुलिस के द्वारा बारा जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से हो रहे गांजा की खेती को अभियान चलाकर 5 बीघे 10 कट्ठा गांजे की खेती को नष्ट किया गया।

बारा जिले के पुलिस प्रवक्ता नायब उपरीक्षक गौतम मिश्रा ने बताया कि बारा जिले में हो रहे अवैध गांजे की खेती को जिले की पुलिस ने दो जगहों पर 5 बीघे 10 कट्ठा नष्ट किया है।

पुलिस बल द्वारा निजगढ़ नगर पालिका वार्ड नंबर 12 लालपुर तथा खली भंजया में 2 बीघे 10 कट्ठा और लाल टोल में तीन बीघा अवैध गांजा की खेती को नष्ट किया गया है।

तथा श्री गौतम ने बताया कि नेपाल पुलिस द्वारा जो अवैध गांजे की खेती को नष्ट किया गया है।

उसमें लाल टोल में मकई के खेत में छुपा कर गांजे की खेती की जा रही थी तथा खली में नंबरी जगह में किया जा रहा था।

इस प्रकार हो रहे अवैध गांजे की खेती को नष्ट करने का अभियान पुलिस द्वारा  लगातार जारी रहेगा।

जानकारो का कहना है कि गाँजा चरस की जननी है।

जब गांजे की उपज को खेत तलाश करके खेत में ही नष्ट कर दिया जायेगा तो चरस का उत्पादन स्वतः समाप्त हो जायेगा।

इससे नेपाल से भारतीय क्षेत्र में होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में काफी हद तक पुलिस को सफलता मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *