21 November, 2024 (Thursday)

नेपाल में भारतीय यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 14 मरे

nepal bus accident

nepal bus accident

तनहुन जिले की मार्सयांगडी नदी में गिरी बस 40 यात्री थे सवार

गोरखपुर डिपो की थी बस

लखनऊ। स्‍वरूप समाचार

नेपाल से दर्दनाक खबर आ रही है। यूपी‍ नंबर की एक बस जिसमें 40 यात्री सवार थे । वह तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। हादसे में 14 यात्रियों के मौत की खबर आ रही है।

नेपाल में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। 41 यात्रियों को लेकर जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 यात्री घायल हुए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। नंबर प्लेट के आधार पर यह बस गोरखपुर की है।

गोरखपुर से नेपाल गई बस केसरवानी ट्रेवल्स की बस (UP 53 FT 7623) है.नेपाली अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। मरने वालों में यात्रियों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से राहत और बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।

मर्सियांगडी नदी में पलटी बस

नेपाल के अन्वुखैरेनी के पास मर्सियांगडी नदी में भारतीय नंबर की बस गिर गई। बस का नंबर UP 53 FT 7623 है। अभी तक 14 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 16 यात्री घायल हैं। नेपाल सेना स्थानीय पुलिस के साथ राहत और बचाव में जुटी है।

नेपाल पुलिस ने हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीप कुमार राया ने कहा, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है। यह हादसा आज शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।

बारिश से रेस्‍क्‍यू आपरेशन में आ रही दिक्‍कत

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हादसे के शिकार लोगों को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है. सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने पुष्टि की है। घटनास्थल से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। बारिश और खराब मौसम के चलते राहत व बचाव कार्य में दिक्‍कतें आ रही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *