22 November, 2024 (Friday)

अब NCP को बड़ा ऑफर करने जा रही मोदी सरकार, मना नहीं कर पाएंगे अजित पवार!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में एनसीपी के शामिल नहीं होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी. लेकिन, ऐसा लगता है कि भाजपा ने महाराष्ट्र के इस सहयोगी को साध लिया है. एनसीपी अजित पवार गुट को लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट मिली है. इसी आधार पर पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद में प्रफुल्ल पटेल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ऑफर किया गया था. लेकिन, एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपनी सीनियरिटी का हवाला देते हुए इसे स्वीकार नहीं किया था. उन्होंने कहा था कि वह पूर्व में केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं ऐसे में राज्यमंत्री का पद लेना उनके लिए उचित नहीं होगा.

अब भाजपा ने एनसीपी की इस ‘नाराजगी’ को दूर करने का फॉर्मूला निकाल लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा ने एनसीपी प्रमुख अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को अपने कोटे से महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव दिया है. सुनेत्रा बारामती से लोकसभा चुनाव में हार गईं थी. उन्होंने शरद पवार की बेटी और उनकी चचेरी ननद सुप्रिया सुले ने हराया है.

सुनेत्रा को मिलेगा तोहफा
अब एनसीपी ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट कर दिया है. राज्यसभा की उम्मीदवारी तय करने के लिए बुधवार रात अजित पवार के देवगिरी बंगले पर बैठक हुई. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस बैठक में कुछ वरिष्ठ नेताओं ने सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी का विरोध किया. छगन भुजबल के भी नाराजगी जताने से एनसीपी में खलबली मच गई है.

ऐसी संभावना है कि सुनेत्रा पवार को बीजेपी कोटे से राज्यसभा भेजा जाएगा. एनसीपी ने केंद्र में कोई मंत्री पद नहीं लिया है. समझा जाता है कि इसके बदले में एनसीपी को बीजेपी के कोटे से एक सीट मिलेगी. महाराष्ट्र से बीजेपी की दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही हैं. पीयूष गोयल की सीट एनसीपी को दी जाएगी.

दो नेता जाएंगे राज्यसभा
हाल ही में आयोजित एनसीपी के स्थापाना दिवस कार्यक्रम में अजित पवार ने राज्यसभा पर टिप्पणी की थी. अजित पवार ने कहा था कि हमारे दो और लोग राज्यसभा जाएंगे. अब सबकी नजर इस पर है कि दूसरा कौन जाएगा. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यसभा में सुनेत्रा पवार के नाम पर मुहर लग चुकी है.

इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि सुनेत्रा पवार की राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अजित पवार खुद तैयार नहीं हैं. हालांकि, पार्टी सहयोगियों द्वारा सुनेत्रा पवार के नाम पर जोर दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अजित पवार बाबा सिद्दीकी के नाम पर तैयार हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *