मोदी सरकार 3.0 पर आज NDA की बैठक, मंत्रिमंडल पर खूब होगी माथापच्ची
5 months ago
नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की संसदीय दल की बैठक आज सुबह 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. इस बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने की कोशिश होगी. सूत्रों के मुताबिक, आज ही NDA की सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
सूत्रों के अनुसार 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. बता दें कि NDA को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. लगातार तीसरी बार एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. आज बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद TDP अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपेंगे.
LJP (रामविलास) संसदीय दल की बैठक चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर शुरू हुई
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल की बैठक पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के नेतृत्व में दिल्ली स्थित उनके आवास पर शुरू हुई। बैठक में पार्टी के सभी पांच सांसद मौजूद हैं.
एनसीपी नेता अजित पवार NDA की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे
दिल्ली में आज NDA की तीसरी सरकार और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कवायद जारी है. दिल्ली में आज NDA की बैठक है. बैठक में भाग लेने के लिए NDA दल के कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार आज एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे.
एनडीए सांसदों के नेता चुने जाने के बाद राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे PM मोदी
एनडीए सांसदों के नेता चुने जाने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार और शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी उनके साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
मोदी के समर्थन में LJP- चिराग पासवान
भाजपा की एक अन्य सहयोगी एवं लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी को उनकी पार्टी का समर्थन बिना शर्त है और उनके नेतृत्व में ही एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. पासवान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वालों प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.
JDU के नेता पार्टी की संसदीय बैठक के लिए दिल्ली में बिहार के CM आवास पर पहुंचे
जेडी(यू) के नेता आज सुबह पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए दिल्ली में बिहार के सीएम और पार्टी नेता नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने लगे हैं. बता दें कि नई सरकार को गठन को लेकर NDA की बड़ी बैठक होने वाली है.