BJP सांसद की धमकी- तेलंगाना में सत्ता संभालते ही ओवैसी भाइयों का होगा बुरा हाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भी घिरे
भाजपा के निजामाबाद से सांसद धर्मपुरी अरविंद ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन को धमकी दी कि तेलंगाना में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनावों के लिए प्रचार करते हुए यहां कहा, ‘सुन अकबरुद्दीन एक बार भाजपा की सरकार तेलंगाना में आने दे तुझे, तेरे भाई, AIMIM पार्टी को अपने जूते के नीचे रखूंगा। एक बार भाजपा की सरकार आने दे तेरी जिंदगी मेरे जूते के नीचे गुजरेगी।’ बता दें कि जीएचएमसी के चुनाव 1 दिसंबर को होंगे और परिणाम 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
इसके अलावा बीते दिन तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने कहा था कि भाजपा सरकार आती है तो हम पाकिस्तानी और रोहिंग्या पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देंगे। इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला था और कहा था कि चीनी सेना पर स्ट्राइक करे सरकार। अब ओवैसी ने केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) जी किशन रेड्डी पर हमला बोला और पूछा कि अगर पाकिस्तानी और रोहिंग्या यहां रह रहे हैं, तो रेड्डी क्या कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘भाजपा के एक नेता ने कल कहा था कि भाजपा जीएचएमसी चुनाव जीतती है तो पाकिस्तानियों और रोहिंग्याओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। उनके नेता सिकंदराबाद से सांसद हैं और MoS (गृह) का पद संभाल रहे हैं। अगर पाकिस्तानी और रोहिंग्या यहां रहते हैं, तो वह क्या कर रहे थे? वहीं, इससे पहले, एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी यहां रह रहे हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या सहित कई भाजपा नेताओं के साथ शहर में चुनाव प्रचार का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि एआईएमआईएम और टीआरएस राज्य के मतदाताओं में अवैध प्रवासियों को जगह देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। वहीं, भाजपा के आरोप को खारिज करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा को चुनावी सूची में 1,000 रोहिंग्याओं के नाम दिखाने की चुनौती दी है और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि मतदाता सूची में कम से कम 30,000-40,000 रोहिंग्या हैं।