05 April, 2025 (Saturday)

प्रधानमंत्री ने कहा- ‘एक देश एक चुनाव’ भारत की जरूरत, इलेक्शन पर काफी पैसे खर्च होते हैं

संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को देशवासियों को संबोधित किया और कानून एवं संविधान को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने ‘एक देश एक चुनाव’ को भारत की जरूरत बताया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विचार-विमर्श का मुद्द नहीं है बल्कि देश की आवश्यकता भी है। बता दें कि केवड़िया में 80वें अखिल भारतीय पीटासीन अधिकारियों के मान्य सत्र के समापन समारोह पर प्रधानमंत्री मंत्री ने यह संबोधन दिया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ विचार-विमर्श का मुद्दा नहीं है, बल्कि देश की जरूरत भी है। यह विकास कार्यों में भी बाधा ड़ालता है और आप सभी लोग यह बात जानते हैं। हमें गंभीरता से इस पर सोचने की आवश्यकता है और कार्यालय-धारक इस पर विचार विमर्श कर सकते हैं।’

उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा , विधानसभा और अन्य चुनावों में सिर्फ एक वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आखिर इन सूचियों पर क्यों पैसा और समय बर्बाद किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कानून को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कानूनों की भाषा इतनी सरल और आसान होनी चाहिए कि आम से आम इंसान भी उसे समझ सके। उन्होंने कहा, यह संविधान हम भारतवासियों ने खुद को दिया है, तो यह सुनिश्चित करना होगा कि इसके तहत लिए गए हर फैसले, हर कानून से एक आम आदमी सीधा संबंध महसूस करे। इसके अलावा समय के साथ जो कानून अपना महत्व खो चुके हैं उनको हटाने की भी प्रक्रिया आसान होनी चाहिए। पिछले सालों में कई कानूनों को हटाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *