23 November, 2024 (Saturday)

बरेली में अचानक पासपोर्ट बनवाने की होड़, हर रोज 570 स्लॉट हो रहे बुक

बरेली /विकल्प कुदेशिया: विदेश यात्रा पर जाने के लिए पासपोर्ट का होना अनिवार्य होता है. अगर आप भी विदेश यात्रा का प्लान बना रहे हैं. लेकिन, आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो परेशान न हो. क्योंकि, पासपोर्ट कार्यालय बरेली की ओर से एक विशेष कैंप चलाया जा रहा है. इसमें आवेदनकर्ता को  15 दिन के अंदर ही बरेली पीलीभीत रोड स्थित पासपोर्ट केंद्र पर अपॉइंटमेंट मिल जाएगा. हालांकि, इससे पहले अपॉइंटमेंट मिलने में एक महीने के आसपास का समय लग जाता था. अगर आपको जल्दी अपॉइंटमेंट चाहिए, तो तत्काल में आवेदन कर एक-दो दिन के अंदर ही अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस कैंप के लगने के बाद से पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदकों की संख्या भी बढ़ी है. यह कैंप बरेली राजेंद्र नगर स्थित प्रदर्शनी नगर पासपोर्ट ऑफिस में लगाया गया है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनाने के लिए विशेष कैंप भी लगाया जा रह है. इसे बनाने के लिए प्रत्येक दिन 100 अतिरिक्त स्लॉट यानी हर रोज कार्यालय में कुल 570 स्लॉट बुक किया जा रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ये संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. ताकि, पासपोर्ट आवेदनकर्ता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. बरेली मंडल पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय में 13 जिलों के पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदनकर्ता आ रहे हैं.

अब जल्दी मिल रहा अपॉइंटमेंट
पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस कैंप का विशेष आयोजन लोगों को पासपोर्ट बनवाने में हो रही लगातार परेशानियों को देखते हुए किया गया है. इसके बाद से एक दिन में 570 पासपोर्ट बनाने के लिए स्लॉट बुक हो रहे हैं. ताकि, पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो. अब आवेदन के बाद अपॉइंटमेंट मिलने में एक महीने की जगह मात्र 15 से 20 दिन का समय लगता है. वहीं, तत्काल में एक-दो दिन के अंदर भी स्लॉट बुक हो रहे हैं.

पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं पासपोर्ट फाइल
बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज इन सभी जिलों के आवेदनकर्ता अपनी पासपोर्ट की फाइल जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *