IPL Final में नहीं होगा भारतीय T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का एक भी खिलाड़ी
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स पर जीत के साथ ही आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला तय हो गया है. हैदराबाद की टीम (SRH) अब रविवार को फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. एसआरएच और केकेआर की होने वाली भिड़ंत ने उन सारे कयासों पर भी विराम लगा दिया है कि भारत के कौन से खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले रवाना होंगे और कौन बाद में. अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई पूरी भारतीय टीम एक ही फ्लाइट से अमेरिका जा सकती है.
आईपीएल फाइनल और भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का यह संयोग दिलचस्प है. दरअसल, बीसीसीआई ने तय किया था कि वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी दो टुकड़ों में अमेरिका रवाना होंगे. क्रिकेट बोर्ड की योजना के मुताबिक जिन भारतीय खिलाड़ियों की आईपीएल टीम फाइनल में नहीं पहुंचती, वे 25 मई को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका होंगे. इसी प्रकार जिन खिलाड़ियों को आईपीएल फाइनल खेलना होता और उनका नाम भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी होता, उनके लिए 27 मई की फ्लाइट तय की गई थी. लेकिन इत्तफाक से आईपीएल फाइनल में ऐसी दो टीमें पहुंची हैं, जिनमें भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का एक भी खिलाड़ी नहीं है.