26 November, 2024 (Tuesday)

गिरे जा रहा टाटा मोटर्स का शेयर, अब किस भाव पर खरीदने में समझदारी

Tata Motors Shares: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला जारी है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है. यह शेयर रिकॉर्ड स्तरों से 4 दिन में करीब 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. अब ऐसे में सवाल है कि क्या टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट और गहराएगी? खासकर, वे लोग जिन्होंने टाटा मोटर्स के शेयरों में निवेश किया है इस उलझन में पड़े हैं कि मौजूदा लेवल पर शेयरों को बेचना चाहिए या होल्ड करें?

इसके अलावा, जिन लोगों को टाटा मोटर्स के शेयरों में नया निवेश करना चाहिए उन्हें किन स्तरों पर इस शेयर को खरीदना चाहिए. चौथी तिमाही में टाटा मोटर्स के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने अपनी अलग-अलग राय दी है. आइये आपको बताते हैं देश की इस दिग्गज कंपनी के शेयर को किस भाव पर खरीदना चाहिए.

टाटा मोटर्स के शेयर पर एक्सपर्ट की राय

एसबीआई सिक्योरिटीज में, हेड ऑफ टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च, सुदीप शाह ने कहा, “टाटा मोटर्स का शेयर पिछले 1 वर्ष की अवधि में ऑटो सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा है. इस शेयर में 500 रुपये के निचले स्तर से लेकर 1000 रुपये तक के लेवल देखने को मिला. यानी इस अवधि में टाटा मोटर्स का शेयर का भाव दोगुना हो गया और निवेशकों को 100% रिटर्न मिला है.”

किस भाव पर खरीदें टाटा मोटर्स के शेयर

सुदीप शाह ने कहा कि हालिया तिमाही नतीजों के बाद, स्टॉक में कुछ कमजोरी देखी गई है और स्टॉक हायर लेवल से करेक्ट हुआ है. फिलहाल, यह शेयर 900-920 के अपने स्ट्रॉन्ग सपोर्ट लेवल के पास पहुंच रहा है. हमें लगता है कि लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को इस भाव पर खरीदी करनी चाहिए. क्योंकि लॉन्ग टर्म में यह शेयर इन स्तरों से अच्छा रिटर्न दे सकता है

विदेशी ब्रोकरेज हाउस, जेपी मॉर्गन ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग देते हुए खरीदारी की राय दी है. इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 1,115 रुपये कर दिया है, जो मौजूदा कीमत से 13 प्रतिशत ज्यादा है. एनालिस्ट का मानना है कि चौथी तिमाही उम्मीदों के अनुरूप थी, लेकिन फ्री कैश फ्लो, उम्मीद और गाइडेंस दोनों से ज्यादा था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *