01 November, 2024 (Friday)

क्‍या BJP के साथ फिर जाएंगे उद्धव? आदित्‍य ठाकरे ने दिया दो टूक जवाब

मुंबई. महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री और बाला साहब ठाकरे के पोते आदित्‍य ठाकरे ने भाजपा और मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी बात कही है. आदित्‍य ठाकरे ने I.N.D.I.A. में प्रधानमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी दो टूक जवाब दिया है. आदित्‍य ठाकरे ने बीजेपी में जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा अब पुरानी BJP नहीं रही है. साथ ही विपक्षी गठबंधन में पीएम फेस के मुद्दे पर उन्‍होंने कहा कि गठबंधन में कोई एक व्‍यक्ति प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं है. आदित्‍य ठाकरे ने बताया कि जल्‍द ही इसका पता चल जाएगा.

महाराष्‍ट्र के पूर्वं मंत्री और उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्‍य ठाकरे से पूछा गया कि क्‍या उनकी पार्टी फिर से भाजपा का रुख करेगी? इस पर आदित्‍य ठाकरे ने कहा, ‘जब तक बीजेपी संविधान के खिलाफ है और तानाशाह है, तब तक बीजेपी के साथ नहीं साथ जा सकते हैं. बीजेपी पुरानी बीजेपी नहीं है. आडवाणी और वाजपेयी जी की बीजेपी थी.’ उन्‍होंने आगे कहा कि साल 2024 का चुनाव बहुत अलग है. हमने और जनता ने पिछली बार बीजेपी पर भरोसा रखा था, पर कुछ हुआ नहीं. महगांई कम नहीं हुई और बेरोजगारी बढ़ गई. आदित्‍य ने कहा कि जो हमारे साथ साल 2019 में नहीं थे, आज वे हमारे साथ हैं. इस बार बीजेपी के साथ कोई नहीं है.

शिंदे गुट पर हमलावर
आदित्‍य ठाकरे ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट पर भी तीखा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, ’40 लोग (विधायक) गए थे. उनलोगों ने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं उनको काम नहीं करने देता था.हिम्मत है तो मेर सामने आकर यह बात करे. मैं सीएम का नाम सही तरीके से इसलिए नहीं बोलता ही की क्यूंकि को गद्दार हैं. इसलिए मैं उनको मिंधे बोलता हूं.’ शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि सिंबल हमारा चोरों के हाथ में गया है, लेकिन अभी हमारे पास मशाल है. हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं. परिवार पर अटैक करने पर उन्‍होंने टिप्‍पणी की. आदित्‍य ने कहा कि बाहरी लोग हमें नकली कह रहे हैं. हमें नकली संतान कह रहे हैं. परिवार पर इतना अटैक करने की क्‍या जरूरत है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जो 40 विधायक शिंदे के साथ गए हैं, उनके लिए मातोश्री के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं.

केजरीवाल सच्‍चाई के लिए लड़ रहे’
शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बड़ी बात कही है. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल सच्‍चाई के लिए लड़ रहे हैं. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल टाइगर बताया. चाचा राज ठाकरे को लेकर उन्‍होंने कहा कि वह उनपर कोई बात नहीं करना चाहते हैं. लेकिन, MNS के कैडर से पूछना चाहे हैं कि आप मराठी के लिए क्‍यों कुछ नहीं कर पाए?

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *