इंदौर में फिर खेला..! कांग्रेस को लग सकता है एक और बड़ा झटका,
भोपाल। इंदौर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा विधायक के ट्वीट के बाद अटकलें तेज हो गई है। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने अपनी सोशल साइट पर लिखा आज दोपहर 12 बजे। साथ ही उन्होंने नीचे कमल के फूल का निशान पोस्ट किया है।
दरअसल, सोमवार को प्रदेश की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया। अक्षय बम बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया था।
पीसीसी चीफ ने की थी टिकट की पैरवी
बता दें कि सोमवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी की लास्ट डेट थी। अक्षय कांति बम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बेहद करीबी माने जाते थे। जीतू पटवारी ने ही उनके लिए टिकट की पैरवी की थी लेकिन अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद बीजेपी में शामिल हो गए।
पटवारी ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
अक्षय बम के बीजेपी में शामिल होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान आया। उनका आरोप है कि बीजेपी ने नामांकन वापस लेने के लिए अक्षय बम को धमकाया था और उसे प्रताड़ित किया था। इसके बाद अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि अक्षय बम के खिलाफ एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ी गई थी। उसे धमकाया गया। उसे पूरी रात अलग-अलग तरीकों से धमकाया गया, जिसके बाद उसने अपना नामांकन वापस ले लिया।
पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे बम
गौरतलब है कि अक्षय कांति बम पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। बीजेपी ने यहां इस बार 8 लाख वोटों से जीत का नारा दिया है। कहा जा रहा है कि बीजेपी इस नारे को पूरा करने के लिए सबसे बड़े विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन वापस ले लिया। इंदौर में 13 मई को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना की जाएगी।