23 November, 2024 (Saturday)

CM योगी बोले- BJP को वोट देकर राजनीति का अपराधीकरकण करने वालोंं की गर्मी निकाल दीजिए

नवादा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के नवादा में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. यहां से भाजपा उम्मीदवार विवेक ठाकुर के पक्ष में कमल खिलाने की अपील की. एक तरफ सीएम योगी ने विकास कार्यों के बलबूते एनडीए गठबंधन के लिए वोट की अपील की तो दूसरी तरफ कांग्रेस व राजद को खूब धोया. उन्होंने अंधेरगर्दी युग को याद दिलाकर राजद को घेरा तो महापुरुषों का सम्मान करने वाली भाजपा को संकल्पों को भी याद दिलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय भाषा में लोगों का अभिवादन किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर राष्ट्रीय जनता दल रहा. उन्होंने कहा कि इस बात की गारंटी है कि दिल्ली से पैसा अब सीधे अकाउंट में आता है. विकास कार्यों को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 वर्ष में चार करोड़ गरीबों को मकान मिले हैं. अगले पांच वर्ष में तीन करोड़ और मकान बनाएंगे. ईश्वर लालू को स्वस्थ करें, वह आबादी बढ़ाएं और भाजपा आवास बनाने का कार्य करेगी. एक तरफ मोदी भारत को डिजिटल युग में ले जा रहे हैं तो दूसरी तरफ राजद व उनके लोग लालटेन युग की तरफ पीछे ढकेल रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवादा देश के लोकतंत्र को बचाने वाले जयप्रकाश बाबू की पावन कर्मभूमि और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पावन धरा है. बिहार ने देश को सब कुछ दिया. संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बाबू, पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बाबू इसी जमीं के हैं. कांग्रेस व उनके सहयोगियों ने कभी जयप्रकाश, कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया, लेकिन पीएम मोदी व भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देकर बिहार वासियों को सम्मान दिया. इसे लोकतंत्र की प्रारंभिक भूमि के रूप में जाना जाता है. यह देश के इतिहास को बनाने व लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली भूमि है. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ा संकट राजनीति का अपराधीकरण, अपराधियों का राजनीतिकरण रहा. जातिवादी-परिवारवादी राजनीति लोकतंत्र में सबसे बड़ी बाधा है.

सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षित माहौल में ही विकास की परिकल्पना को बढ़ा सकते हैं. 2019 के पहले जम्मू-कश्मीर के अंदर शेष भारत का कोई नागरिक जमीन नहीं खरीद सकता था. धारा-370 जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से अलग करती थी. पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करते हुए धारा-370 समाप्त किया. सीएम ने कहा कि रामलला विराजमान हुए अयोध्या में, उत्साह-उमंग था बिहार में. रामलला मंदिर के लिए सबसे पहला उपहार बिहार से ही आया था. उन्होंने कहा कि नौजवानों को 10 लाख रुपए तक का ब्याज फ्री लोन मिलता था. संकल्प पत्र में कहा गया कि अब यह राशि बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई.

राजद को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं थी

सीएम योगी ने कहा कि राजद को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं थी, लेकिन भाजपा-एनडीए सरकार में रंगदारी नहीं हो सकती. राजद व सहयोगी दल के लोग तमंचा लहराने वाले लोग हैं, इन्हें टैबलेट से क्या मतलब. भाजपा व सहयोगी दल डिजिटल इंडिया के जरिए आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार बनाने के सारथी के रूप में बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन राजद व सहयोगी दल डिजिटल इंडिया का विरोध करते हैं.

राजनीति का अपराधीकरकण करने वालों की गर्मी निकाल दीजिए

सीएम ने कहा कि यूपी में तिनका भी नहीं हिलता. हमने सिर्फ अयोध्या में ही रामलला को विराजमान नहीं किया है, बल्कि माफिया व अपराधियों को राम-नाम सत्य की यात्रा पर भी भेज दिया. कुछ जेल चले गए, कुछ जहन्नुम चले गए. कुछ लोगों की यात्रा स्वतः ही आगे बढ़ गई है. यह काम केवल भाजपा कर सकती है. यूपी जैसा हाल आप भी बिहार में चाहते हैं तो 19 अप्रैल को कितनी भी गर्मी हो, परवाह नहीं करना. आप कमल खिलाइए और राजनीति का अपराधीकरण करने वालों की गर्मी निकाल दीजिए.

जूझने का जज्बा रखते हैं विवेक ठाकुर

सीएम ने कहा कि 2022 में मैं विधानसभा चुनाव लड़ रहा था तो विवेक ठाकुर छह महीने-साल भर तक उप्र में कैंप किया था. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग कर रहे थे. देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सक, अटल के साथ मिलकर देश में एम्स की श्रृंखला बढ़ाने का खांचा खींचने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सीपी ठाकुर के सुपुत्र विवेक ठाकुर जूझने का जज्बा रखते हैं. सीपी ठाकुर ने कालाजार की समस्या का निदान निकालकर बिहारवासियों को बीमारी से बचाया था, इसलिए उन्हें पद्म पुरस्कार दिया गया था. उनकी योग्यता व क्षमता पर किसी को संदेह नहीं हो सकता. योग्य पिता के योग्य पुत्र सेवा के लिए आपके पास आए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *