23 November, 2024 (Saturday)

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया

Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जहां नामांकन प्रक्रिया के लिए नामांकन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए है। वहीं नामांकन स्थल पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी में तीसरे चरण में मतदान होना है। जिसके लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया सुबह 11.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक शुरू कर दी गई है। जिसके लिए मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर को नामांकन स्थल नामित किया है। जहां पूरे ही कलेक्ट्रेट स्थल को छावनी में तब्दील करते हुए भरी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक मैनपुरी में तीन नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

सपा से जिलाध्यक्ष ने चार सेटों में खरीदा नामांकन पत्र

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने अधिवक्ता देवेंद्र यादव के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए चार सेटों में नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं जिलाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि हमारी पार्टी की प्रत्याशी 15 और 16 को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मंजू पाल ने खरीदा नामांकन पत्र

नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू पाल ने दो सेटों में नामांकन पत्र खरीदा। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि हम तो एक छोटी से शुरुआत करना चाहते हैं कि हमारे समाज में जो भ्रष्टाचार फैला है, अधर्म फैला उसे मिटाने के लिए थोड़ा सा कदम बढ़ाया है। यदि हम कदम बढ़ाते जायेंगे तो किसी दिन हम सफल होंगे। लेकिन हमारे यह प्रयास जारी रहेंगे।वही निर्वाचन कार्यालय से तीसरा प्रजातांत्रिक जन सेवक पार्टी से नामांकन अभिषेक शाक्य एडवोकेट ने लोकसभा प्रत्याशी पद के लिए खरीदा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *