25 November, 2024 (Monday)

ऑनलाइन एआरपी परीक्षा का हुआ आयोजन जिलाधिकारी सभागार में एआरपी परीक्षा देते प्रतिभागी

औरैया  सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार मुख्यालय ककोर में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव, देवेंद्रप्रकाश सिंह यादव, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल, सुनीता पांडेय, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) समग्र शिक्षा अभियान जिला औरैया के संयुक्त नेतृत्व में एसआरजी टीम के सदस्यों  सुनील दत्त राजपूत एवं अलका यादव के सहयोग से चतुर्थ चरण की ऑनलाइन एआरपी चयन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल 29 आवेदन प्राप्त हुए थे।
खंड शिक्षा अधिकारियों राजेश कुमार सिंह,सुधीर कुमार गुप्ता एवं उपेंद्रकुमार सिंह द्वारा की गई जांच के उपरांत केवल 8 आवेदन सही पाए गए। परीक्षा में कुल 6 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
ऑनलाइन परीक्षा, सूक्ष्मशिक्षण एवं साक्षात्कार में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
परीक्षा आयोजन में समस्त डायट मेंटर्स, लिपिक रवि बाबू एवं अनिल पल एवम कार्यालय सहायक सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा।
गुलजारीलाल कन्या विद्यालय में हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन
– 350 मरीजो ने कराया पंजीकरण, 92 मरीजों को ऑपरेशन के लिए किया गया भर्ती।
फोटो- नेत्र परीक्षण शिविर
फफूंद(औरैया)। नगर स्थित श्री गुलजारी लाल बालिका इंटर कालेज में सोमवार को राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी की स्मृति में डा0 जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर एवं अंधता निवारण समिति औरैया के सौजन्य से निशुल्क नेत्र परीक्षण शिवर का आयोजन पूर्व चेयरमैन मुकेश कुमार भारतीय ने कराया।
सोमवार को सुबह नो बजे से दोपहर एक बजे तक चले कैम्प में  डॉ0 जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर से आये वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 मुहम्मद शादाब मुईन,डॉ0 विवेक सिह, डॉ0आर.के शर्मा,डॉ0 अक्सा सगीर ने 350 मरीजनो का पंजीकरण कराकर  उनकी आँखों का चेकअप किया गया।
जिसमें 92 मरीजों को भर्ती कराया गया। जिन्हें गाड़ी के माध्यम से कानपुर स्थित अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया।
मरीजो का  रहना,खाना,ऑपरेशन,दवा व चश्मा फ्री में है।
मामूली रोगियों को ड्राप व दवा आयोजक मुकेश भारतीय के द्वारा दी गई कार्यक्रम आयोजक पूर्व चेयरमैन मुकेश भारतीय ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का आँख का इलाज डॉ जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय में फ्री में होगा।
जिससे मरीजो की आँख में आने वाली समस्या से निजाद मिलेगी।
ऐसे शिविर का आयोजन समाज हित के लिए है।
उन्होंने कहा कि फफूंद में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े शिविर आगामी समय में  लगाए जाएंगे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *