05 April, 2025 (Saturday)

Ben Stokes ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने

Ben Stokes record: स्टोक्स को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, स्टोक्स ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
Ben Stokes:इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (ENG vs NED) को 160 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत में बेन स्टोक्स हीरो बने जिन्होंने 84 गेंद पर 108 रन की पारी खेली. अपनी पारी में स्टोक्स ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. स्टोक्स के शतक कम दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओर में 9 विकेट पर 339 रन बना पाने में सफल रही. जिसके बाद नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 रन ही बना सकी. मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए. बता दें कि स्टोक्स को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, स्टोक्स ने एक कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. स्टोक्स इंग्लैंड के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन और 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने में सफलता पाई है.
स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10,081 रन बनाए हैं. स्टोक्स के अलावा, तिलकरत्ने दिलशान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और सनथ जयसूर्या 10,000 और 100 विकेट वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वनडे में बेन स्टोक्स ने 2011 में डेब्यू किया और 113 मैचों कुल र 3,379 रन बनाए हैं. वनडे में स्टोक्स ने अबतक कुल 74 विकेट चटकाए हैं.टेस्ट की बात की जाए तो स्टोक्स ने 97 मैच में कुल 6117 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और एक दोहरा शतक दर्ज हैं. स्टोक्स ने टेस्ट में कुल 197 विकेट लिए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में स्टोक्स के नाम 585 रन और कुल 26 विकेट दर्ज है. स्टोक्स को दुनिया का सबसे बड़ा ऑलराउंडर माना जाता है.बता दें कि इस वर्ल्ड कप के लिए स्टोक्स ने अपनी रिटायरमेंट तोड़ी थी. उम्मीद थी कि इस बार स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप का खिताब फिर से जीतने में सफल रहेगी लेकिन ऐसा हो न सका. अब इंग्लैंड की टीम अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के साथ खेलने वाली है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *