23 November, 2024 (Saturday)

Asian Games 2023 IND vs NEP Live Updates: लवलीना ने बॉक्सिंग फाइनल में किया प्रवेश, तीरंदाजों ने रचा इतिहास

Asian Games 2023, 3 October Live Updates: एशियाई गेम्स में टीम इंडिया ने नेपाल को हराया.चीन के हांगझाऊ में जारी Asian Games में खेलों के लिहाज से आज मंगलवार को प्रतियोगिता का 10वां दिन है. क्रिकेट में टीम इंडिया नेपाल के खिलाफ सीधे क्वार्टरफाइनल में नेपाल के खिलाफ 23 रन से क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इससे पह यशस्वी के आतिशी शतक और उसके बाद रिंकू सिंह की तेज पारी ने भारत को नेपाल के खिलाफ 20 ओवरों में 202/4 पर पहुंचा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और जयसवाल ने शानदार साझेदारी की. जयसवाल ने शतक लगाया जबकि रिंकू ने 15 गेंदों पर 37* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने दो जबकि सोमपाल लामी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया.
समय गुजरने के साथ ही अपने प्रदर्शन में सुधार कर रहे भारतीय दल के लिए आज भी कई मेडल दांव पर होंगे.
इनमें बॉक्सिंग में प्रीति 54 किग्रा भार वर्ग के समीफाइनल में चीनी मुक्केबाज से भिड़ेंगी, तो महिलाओं में ही लवलीना बोरगोहैन 75 किग्रा भार वर्ग में फाइनल में पहुंचने के लिए जोरआजमाइश करेंगी. वहीं, पुरुष वर्ग में सचिन 57 किग्रा का क्वार्टरफाइनल खेलेंगे तो नरेंद्र 92 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. इसके अलावा एथलेटिक्स की अलग-अलग कई स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी पदक के लिए जोरआजमाइश करेंगे.
भारत की प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, साई किशोर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप
नेपाल की प्लेइंग XI
रोहित कुमार पौडेल, महामद आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल भुर्टेल, अविनाश बोहरा, गुलशन कुमार झा, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, कुशल मल्ला

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *