ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, हैरिस पार्क अब से ‘लिटिल इंडिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी से प्रधानमंत्री सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है।
विनय क्वात्रा ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न पापुआ न्यू गिनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी थोड़ी देर पहले सिडनी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। FIPIC शिखर सम्मेलन क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर अपने विचार साझा करने का एक अवसर रहा, प्रधानमंत्री को सर्वोच्च पुरस्कार से भी नवाजा गया।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी प्रमुख सीईओ से भी मिलेंगे और यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।