24 November, 2024 (Sunday)

ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, हैरिस पार्क अब से ‘लिटिल इंडिया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी जापान में जी-7 की बैठक में शिरकत करने के बाद हिंद  प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने उनका शानदार स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी से प्रधानमंत्री सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए निकले। प्रधानमंत्री मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज काफी उत्सुक हैं और उन्होंने बयान जारी कर पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खुशी जाहिर की है।

विनय क्वात्रा ने कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न पापुआ न्यू गिनी यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी थोड़ी देर पहले सिडनी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। FIPIC शिखर सम्मेलन क्षेत्रीय प्राथमिकताओं पर अपने विचार साझा करने का एक अवसर रहा, प्रधानमंत्री को सर्वोच्च पुरस्कार से भी नवाजा गया।

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री गवर्नर जनरल डेविड हर्ले से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी प्रमुख सीईओ से भी मिलेंगे और यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज भी प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे।

प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में गीत गाए। लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत कार्यक्रम में भारत माता की जय के नारे लगाए।

05:06 PM, 22-MAY-2023

ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम

  1. 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
  2. 23 मई को सिडनी में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  3. 24 मई को प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बानीज की हो सकती है मुलाकात
04:50 PM, 22-MAY-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं। भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। बता दें कि पीएम तीन देशों के दौरे पर हैं। सोमवार को वह अपने आखिरी देश के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं।

2014 के बाद दूसरी बार पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आएं हैं । 24 मई तक प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। भारत के सम्मान में सिडनी के हैरिस पार्क का नाम बदल दिया गया है। अब से इसका नाम लिटिल इंडिया कर दिया गया है। पीएम मंगलवार को सिडनी में भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

12:32 PM, 22-MAY-2023

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पपुआ न्यू गिनी दौरे के आखिरी चरण में न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस हिपकिंस से मुलाकात की। मोदी ने खुद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने हिपकिंस के साथ एक बैठक में हिस्सा लिया और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा की। पीएम ने कहा, “हमने इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए।”

09:57 AM, 22-MAY-2023

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने टॉक पिसिन भाषा में लिखी थिरुक्कुरल किताब लॉन्च की।

09:45 AM, 22-MAY-2023

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में FIPIC सम्मेलन से इतर रिपब्लिक ऑफ पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल एस. विप्स जूनियर से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वी भी किया।

08:37 AM, 22-MAY-2023

PM Modi Live: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी, ‘भारत माता की जय’ के लगे नारे, हैरिस पार्क अब से ‘लिटिल इंडिया’

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जारी किया बयान
पीएम मोदी के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज ने बयान जारी कर पीएम मोदी के दौरे पर खुशी जाहिर की। बयान में अल्बानीज ने कहा कि ‘पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा की आगवानी करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस साल मार्च में भारत दौरे पर मिले प्यार से मैं अभिभूत हूं। ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्थिर, सुरक्षित और समृद्धि हिंद प्रशांत महासागर के लिए समर्पित हैं। साथ में हम अहम भूमिका निभा सकते हैं। एक दोस्त और सहयोगी के तौर पर दोनों देश कभी भी इतने करीब नहीं थे। पीएम मोदी की सिडनी में भारतीय समुदाय से मुलाकात को लेकर भी हम उत्साहित हैं।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *