लखनऊ : पुलिस आयुक्त ने किया हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण, बोले- महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों के तत्काल निस्तारण करें
राजधानी के दूसरे पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने गुरुवार देर रात हजरतगंज व हुसैनगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी ली और फरियादियों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों का पुलिसकर्मी त्वरित निस्तारण करें उन्होंने मिशन शक्ति अभियान पर जोर देने की बात कही। पुलिस आयुक्त ने दोनों कोतवाली के रजिस्टर चेक किए। इस दौरान डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा एडीसीपी चिरंजीव सिन्हा व एसीपी हजरतगंज समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने रात्रि चेकिंग गश्त बढ़ाने को कहा है उन्होंने पुलिसकर्मियों से बाजार में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों की चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं।
लंबित विवेचनाओं का करें निस्तारण
पुलिस आयुक्त ने थानों में लंबित विवेचना के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं उन्होंने संबंधित मामलों के वादी से संपर्क कर उन्हें संतुष्ट करने और पुराने मामलों को जल्द निस्तारित करने को कहा है। पुलिस आयुक्त के मुताबिक अगर कोई पुलिसकर्मी फरियादियों से टालमटोल करता है या उनकी सुनवाई नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन करे और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही करे। उन्होंने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने और माफिया को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही वांछित अपराधियों की सूची बनाकर दबिश देने को कहा है।