दिल्ली नहीं जाएंगे डीके शिवकुमार, कहा- मेरा आज जन्मदिन, प्रस्ताव को आलाकमान पर छोड़ा
नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत चुकी है और बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कर्नाटक की 224 सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है और बीजेपी केवल 66 सीटों पर सिमटकर रह गई। वहीं जेडीएस को केवल 19 सीटें मिली हैं। अब कर्नाटक में सीएम कौन बनेगा, इस बात को लेकर कांग्रेस आलाकमान में मंथन जारी है। मुख्यमंत्री पद की रेस में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व सीएम सिद्धारमैया का नाम सामने आ रहा है। आज दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस विधायक दल की बैठक की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। प्रेक्षकों ने सभी विधायकों से अलग से मुलाकात कर अपने विचार दर्ज किए हैं। अब वे कांग्रेस नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देंगे और उसके बाद हम कांग्रेस विधायक दल के अगले नेता की घोषणा करेंगे।