नगर पालिका में पहली बार दिखेगा छठ पर्व का आकर्षण
नव विस्तारित क्षेत्र के पोखरों की सफाई के साथ सभी तैयारी पूरी
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के सक्रिय पहल से नव विस्तारित क्षेत्र स्थित पोखरांे पर पहली बार नगरपालिका द्वारा विस्तृत स्तर पर साफ-सफाई, लाइटिंग, टेंट पंडाल आदि का इंतजाम किया गया है।.
हर साल जमुवार नाले पर छठ पर्व पर मेला लगता है। काफी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ उमड़ती है। पर्व से पूर्व नगरपालिका द्वारा साफ-सफाई के साथ ही बेदियों एवं लाइट आदि का काम समय से पूरा करा लिया जाता है।
इस साल नगरपालिका अध्यक्ष की विशेष रूचि से नवविस्तारित क्षेत्र स्थित पोखरों की सफाई के साथ सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। यह पहला अवसर है जब नगरपालिका को इन क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिला है।
चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल ने सक्रियता दिखाते हुए बसडिलिया, महानगा, थरौली और मधुकरपुर में जहां पर माताएं और बहनें छठ पर्व मनाने के लिए पोखरे पर आती हैं।
उन सभी पोखरे की साफ-सफाई, सिल्ट की सफाई, लाइट की व्यवस्था टेंट पंडाल आदि की व्यवस्था कर ली गई है।
गुरूवार को नपाध्यक्ष ने स्थलों का निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ऐसे में इस बार छठ पर्व में नगरपालिका के ग्रामीण क्षेत्र में भी छठ पर्व पर मनमोहक वातावरण दिखेगा।