दीवानी न्यायालय भवन निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन तहसील बार एसोसिएशन की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप निर्माण की उठाई मांग
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। नगर पंचायत डुमरियागंज मंे तहसील बार एसोसिएशन डुमरियागंज के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को राज्य सरकार की संपत्ति को दीवानी न्यायालय बनाए जाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि यह भूमि तहसील के पास है, नगर में है। इसलिए वादकारियो एवं अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए इसी भूमि पर दीवानी न्यायालय बनाया जाए।
परिवहन स्टैंड के पीछे राजस्व ग्राम माली मैंनहा में लगभग 18 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिस पर दीवानी न्यायालय बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। भूमि स्वतंत्रता पूर्व एवं स्वतंत्रता के पश्चात द जानसन एग्रीकल्चर स्कूल अंग्रेजों के नाम से रही है। जिसे 1976 में गलत तरीके से पीपुल्स इंटर कॉलेज के नाम से करा ली गई थी। जिसे निरस्त कर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की संपत्ति घोषित किया गया है। ब्रिटिश हुकूमत की समाप्ति के पश्चात समस्त ब्रिटिश संपत्तियां राज्य सरकार में निहित हो गई थी परंतु उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में राज्य सरकार में निहित होने से छूट गई थी। जिसका लाभ लेकर पीपुल्स इंटर कॉलेज ने अपने नाम करा लिया था।