PM, CM की सिक्योरिटी में भी नहीं होता होगा इतना खर्च, जितना फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग उडाते हैं पैसा
इंडिया में एक कहावत है, ‘बाबू बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपया’। अगर इसे इंटरनेशनल लेवल पर बोले तो रुपया के जगह पर डॉलर आ जाएगा। रुपये और डॉलर की तुलना किसी और दिन होगी पहले डॉलर खर्च पर बात करेंगे। दरअसल, फेसबुक की अगुआई वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने कहा है कि उसने CEO और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनके परिवार को दी जाने वाली सुरक्षा भत्ता में 4 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी की है, जिससे यह रकम 14 मिलियन डॉलर हो गई है। इसे रुपये में बदलें तो 1,15,70,09,000.00 होगा यानि 1 अरब 15 करोड़ 70 लाख और 9 हजार रुपये। बता दें, आज से कुछ ही दिन पहले इस कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया था। कंपनी ने उस समय कमाई में आई कमी को कारण बताया था।
कंपनी ने इस खर्च को बताया जरूरी
मेटा ने एक फाइलिंग में कहा कि यह बढ़ा हुआ भत्ता, जुकरबर्ग के मौजूदा समग्र सुरक्षा कार्यक्रम की लागत के साथ उचित और आवश्यक है। यह कदम ऐसे समय में आया है जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक ने हजारों नौकरियों में कटौती की है और खर्च करने की योजना को उस अवधि के लिए घटा दिया है। 38 वर्षीय जो फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उन्होंने 2021 में लगभग 27 मिलियन डॉलर का मुआवजा अर्जित किया। मेटा ने अभी तक पिछले वर्ष के लिए अपने वेतन पैकेज का खुलासा नहीं किया है।