मतदाता सूची में 18 वर्ष पूर्ण करने वालों का न छूटे नामःडीएम
निर्वाचक नामावलियों के आलेख प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2021 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख प्रकाशन एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को बुद्ध बालिका डिग्री कालेज भीमापार में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर मतदाता पंजीकरण हेतु विशेष अभियान की तिथि 22, 28 नवम्बर एवं 5 दिसम्बर तथा 13 दिसम्बर की तिथि घोषित की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के पंजीकरण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाये जाने हेतु जनपद के समस्त युवा एवं महिला मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं है उनका नाम नियमानुसार सम्पूर्ण प्रक्रिया अपनाते हुए सम्मिलित किया जायेगा।
इस विशेष पुनरीक्षण मतदाता (वोटर) पंजीकरण कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को खासकर युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम जिनकी आयु 01.01.2021 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम सूची में शामिल किया जायेगा। इस कार्य के लिए जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ की ड्यिूटी लगायी गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक मीणा ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक स्थान पर मतदाता के रूप में दर्ज है तथा उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम एक से अधिक स्थान पर है काटने के सम्बन्ध में फार्म-7 और जिनकी मृत्यु हो गयी है उनके लिए फार्म-8 भरकर सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने एवं नाम देखने की भी व्यवस्था है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0, रा0) सीताराम गुप्ता, उप जिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, प्राचार्य बुद्ध बालिका डिग्री कालेज भीमापार डाॅ0 मनु शर्मा, अध्यक्ष राजेश शर्मा, डा0 विजय प्रताप, मनीराम बौद्ध एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन रामकरन गुप्ता लेखपाल द्वारा किया गया।