सात लाख नकली नेपाली नोटो के साथ तीन गिरफ्तार
बढनी सिद्धार्थ नगर ( स्वरूप संवाददाता)
नेपाल में नकली नेपाली नोटो की बड़ी खेप के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , बताया जा रहा है नेपाली नकली नोटो को छापने वाले तथा सप्लाई करने वालों का सिंडीकेट सीमाई क्षेत्रो तक फैल हुआ है और इसी दौरान उक्त नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन लोग पकड़े गये है।
सिरहा जिले के पुलिस प्रवक्ता शालिग्राम शर्मा ने बताया कि गुरूवार को तीन लाख नकली नोट पूर्ण रूप से तैयार एवं चार लाख अर्धनिर्मित नोट कार्टून में छिपा कर रखे गये थे ।
नेपाल के सिरहा जिले के गोल बाजार नगरपालिका वार्ड नम्बर 6 के लामा टोल स्थित वीरेंद्र महतो के मकान में किराएदार के रूप में रह रहे तीन लोगों को रुपये सात लाख के नेपाली नोट , तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, एक अर्त प्रिंटर एवं कागज़ काटने की मशीन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये आरोपितो ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम धीरज यादव , संजय राय एवं विमलेंद्र नायक बताया है ।
इनकी गिरफ्तारी विशेष सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एवं सशस्त्र पुलिस बल गोल बाजार की संयुक्त टीम द्वारा की गयी है।गिरफ्तार लोगों से विशेष पूछताछ एवं अनुसंधान किया जा रहा है ।
बताया जाता है कि नेपाली नोटो का प्रचलन इण्डो नेपाल सीमा क्षेत्र में सदियों से चला आ रहा है। पुराने भारतीय नोटो के प्रचलन बाजार में बंद होने के बाद से नेपाल में नकली नोट छापने वालो की नजर नेपाली अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए नेपाली नकली नोट छापने का कारोबार जोरो पर चल रहा है।