साइबर ठग आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा, अपने मोबाइल में करें ये 6 बदलाव
देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ने के साथ साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके इजाद कर लोगों का बैंक अकाउंट मिनटों में खाली कर दे रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठग ने 5जी नेटवर्क अपग्रेड के मेसेज भेजकर कई लोगों को ठगा है। आप इस तरह के धोखाधड़ी के शिकार न हो इसके लिए जरूरी है कि आप हमेशा सावधान रहें और अपने मोबाइल में कुछ जरूरी बदलाव करें। ऐसा इसलिए कि हम सभी आज बैंकिंग जरूरत को पूरा करने के लिए मोबाइल का ही इस्तेमाल करते हैं। यूपीआई लेनेदेन भी मोबाइल के जरिये ही बढ़ा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप अपने मोबाइल में क्या बदलाव या अपग्रेड करें।
सॉफ्टवेयर अपडेट की जांच करते रहें